रांची। गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली। अदालत ने गुरुवार को एलोकेसी धाम में जमीन खरीद से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कर दिया है।
जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने जमीन खरीद से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर दिया है। देवघर में एक जमीन की खरीद मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अनामिका गौतम के खिलाफ देवघर के टाउन थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जिसे निरस्त करने की मांग को लेकर अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। पूर्व में सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।