भाजपा प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने किया नामांकन, कही ये बातें

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। भाजपा प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया। वे नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले श्री अधिकारी ने नंदीग्राम में हवन किया।

एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी। जनता बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है। भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।

जानकारी हो कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही है। उन्होंने बुधवार को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया था। हल्दिया सब डिवीजनल कार्यालय में पार्टी में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी भी उनके साथ थे। इससे पहले उन्होंने 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया था।