​सेना को मिलेंगे 1,300 लाइट स्पेशलिस्ट वाहन, ​एमडीएसएल से हुआ करार

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली।​ ​रक्षा ​मंत्रालय ने 1,056 करोड़ रुपये की लागत से ​​सेना को 1,300 लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति के लिए​ सोमवार को महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (​एमडीएसएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। एमएमजी, एजीएल और एटीजीएम को ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले ​इन ​वाहनों ​की आपूर्ति ​​चार साल में ​की जाएगी​।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल एक ​​आधुनिक फाइटिंग व्हीकल है और इसे मीडियम मशीन गन्स, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर्स के साथ-साथ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की गाड़ी के लिए विभिन्न फाइटिंग यूनिट्स के लिए अधिकृत किया जाएगा।​ लाइट स्पेशलिस्ट वाहन स्वदेशी रूप से एमडीएसएल ​ने डिजाइन और विकसित किया है​​। ये लड़ाकू वाहन छोटे हथियारों की ​फायरिंग से बचने के लिए चौतरफा सुरक्षा के साथ बेहद चुस्त हैं​​।​ यह वाहन ​परिचालन क्षेत्र में​ ​छोटी टुकड़ियों ​को दिए जायेंगे जिन्हें ​हथियार ​प्लेटफार्म संचालित करने की आवश्यकता है।​ यह रक्षा उद्योग की स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रमुख परियोजना है ​जो सरकार के ​’आत्मनिर्भर भारत​’​ अभियान ​और ​’​मेक इन इंडिया’ की पहल में एक और मील का पत्थर जोड़ेगी।