योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के जमुआ-कोवाड मुख्य मार्ग स्थित एसबीआई शाखा के नजदीक प्रशासन ने शुक्रवार को मास्क जांच अभियान चलाया। मास्क का प्रयोग नहीं करनेवाले को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि कोविड-19 के निर्धारित नियमों का प्राथमिकता के आधार पर लोग पालन करें। बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा। मास्क जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए पहनें।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने राहगीरों से कहा कि कोरोना ने फिर से स्वरूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रशासन आपके साथ है। आप प्रशासन का साथ देकर कोरोना को मात दे। मास्क जांच अभियान का व्यापक-प्रचार प्रसार किया जा चुका है। उक्त अवसर पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे।