नाइजीरिया में अपहृत 279 स्कूली छात्राएं रिहा

दुनिया
Spread the love

अबुजा। नाइजीरिया में मंगलवार को बंदूकधारियों ने स्कूल से अपहृत की गई 279 स्कूली छात्राओं को रिहा कर दिया है। जमफारा राज्य के गवर्नर ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। 

रिहा की गई छात्राओं में से एक पीड़ित ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे और उसके सहपाठियों की बुरी तरह पिटाई की। हालांकि पिछले सप्ताह सरकार ने कहा था कि 317 छात्राओं का अपहरण हुआ है।हथियारबंद लोगों ने पास के ही सैन्य शिविर और सुरक्षा चौकी पर भी हमला किया ताकि सैनिक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकें।

पत्रकारों ने देखा कि जम्फारी राज्य की राजधानी गुसाऊ में सरकारी इमारत की हाल में छात्राएं बैठी हैं। कुछ अभिभावक अपने माता-पिता से मिलकर रो रहे हैं। कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और ज्यादातर लड़कियों के पैरों में चोट लगी हुई है। राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी ने बताया है कि सभी लड़कियों के रिहा होने की खबर पाकर वह खुश हैं।

एक पिता, जिसकी सात लड़कियों का अपहरण कर लिया गया, उनका कहना है कि वह इस घटना से डरेंगे नहीं और अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी नाइजीरिया में स्कूलों को हथियारों से लैस आपराधिक समूहों द्वारा आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत जिहादी समूह बोको हरम ने की है, जो अब भी सक्रिय है। इससे पहले साल 2014 में बोकोहरम ने उत्तर-पूर्वी नगर चीबोक में स्थित एक स्कूल से 217 लड़कियों का अपहरण किया था। उनमें से 100 लड़कियां अभी भी लापता हैं।