युवा प्रीमियर लीग का सेमीफाइनल और फाइनल मैच कल

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा के युवा प्रीमीयर लीग सीजन-5 के सेमीफाइनल में 4 टीमें पहुंच गई है। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। रविवार की सुबह 7 बजे से सेमीफाइनल मैच खेल जाएगा। दोपहर 2 बजे से फाइनल मैच होगा। फाइनल मैच 16-16 ओवर का होगा। मंच के अध्यक्ष मनीष लोधा, सचिव अमित चौधरी ने बताया कि रांची मे पहली बार घर बैठे मैच यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं।  

मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि शनिवार को श्री जीन वर्सेस और गोपाल गैंग्स के बीच खेला गया। श्री जीन पहले बल्लेबाजी करते हुए 95/8 रन बनाएं। गोपाल गैंग्स ने 96/2 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।

ऋषभ स्ट्राइकर और बालाजी चैलेंजर के बीच हुए मैच में बालाजी चैलेंजर ने 147/6 रन बनाएं। ऋषभ स्ट्राइकर 96/10 बनाकर 51 रनों से मैच हार गई। इसके बाद हुए मैच में कृष्णा समशर्स ने श्याम सुपरकिंग्स को हरा दिया। श्री जीन रॉयल और बालाजी चैलेंजर के बीच मैच खेला गया। बालाजी पहले बल्लेबाजी करते हुए 140/9 रन बनाए। जवाबी पारी में श्री जीन रॉयल पूरी टीम 95 रनों में सिमट गई और 45 रनों से हार गई।

4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश की। पहला सेमीफाइनल श्याम सुपरकिंग्स और कृष्णा समशर्स और दूसरा सेमीफाइनल बालाजी चैलेंजर एवं श्री जीन रॉयल के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट चेयरमैन मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबड़ा, मुकेश जाजोदिया और मंच के खेलकूद प्रभारी रवि आनंद और नटवर बाजोरिया की देखरेख में हो रहा है। आज के कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुकेश जाजोदिया, वरुण जालान, विष्णु प्रसाद, मुकेश काबरा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य मनोज कल्याणी, दिलीप साबू और भी मंच परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।