जयपुर। केन्द्रीय कपड़ा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमेठी में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने के लिए गांधी परिवार ने अमेठी के किसानों की जमीन ली थी, लेकिन कोई काम नहीं हुआ। जब किसानों ने अपनी जमीनें वापस मांगी तो गांधी परिवार ने उनकी जमीनें वापस नहीं दी। किसान हितों की बात करने वाले राहुल गांधी एवं उनका परिवार अब अमेठी के किसानों के साथ ऐसा दुव्र्यवहार क्यों कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री जयपुर के मालवीय नगर स्थित एमएनआईटी में प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने देश के लिए शानदार बजट प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग ने अपने हाथ से बनाया हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘‘स्मृति चिन्ह’’ स्मृति ईरानी को भेंट किया। साथ ही प्रदेश के कई संगठनों ने लोककल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का धन्यवाद ज्ञापन स्मृति ईरानी को सौंपा।
प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम के शुभारम्भ में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वैश्विक महामारी कोरोना की विकट परिस्थितियों में आमजन की सहायता करने वाले प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स को भी धन्यवाद दिया।
इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा मौजूद रहे।