रांची। पिठौरिया थाना क्षेत्र के नायक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पारसनाथ बेदिया (45)की संदेहास्पद मौत मामले को लेकर गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने पिठोरिया-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । सड़क जाम लगभग 2 घंटे तक रही। स्थानीय लोग आरोपित को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने और मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पिठौरिया पुलिस और कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवंत भट्ट के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया है। लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों का कहना था कि मिथुन हमेशा हथियार लेकर घूमता है पर पुलिस उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाती है। मिथुन जब जहां चाहता है, वही करता है। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की जा रही थी। थाना प्रभारी मिसिल सोरेन ने बताया कि आरोपित मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जाम हटा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की रात रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के नायक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के लिए मां की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला था विसर्जन जुलूस देखने के लिए सड़क किनारे महिलाएं भी खड़ी थी। कुछ दूरी पर पारसनाथ भी खड़े थे। पारसनाथ के पुत्र शंकर बेदिया ने पुलिस को बताया कि अचानक मिथुन नायक नाम के युवक ने हवाई फायरिंग कर दी इस बीच उसके पिता जमीन पर गिर पड़े उन्हें उठाने के लिए लोग दौड़े उनके सिर में जख्म था जिससे खून निकाल रहा था ।
परिजनों ने तुरंत कहां के अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन, एसआई विनय यादव, डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की थी। इसी बीच ग्रामीण एसपी नौशाद आलम घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि पारसनाथ की मौत गोली लगने से हुई है या किसी अन्य चीज से मामले की छानबीन की जा रही है। बेटे ने आरोप लगाया कि उस पर भी जांच की जा रही है। फायरिंग हुई है या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के सिर का एक्सरे कराया लेकिन उसमें यह साफ नहीं हो सका की गोली लगी है या नहीं।