वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट के सदस्यों ने शनिवार को वोट करके पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग ट्रायल में गवाह बनने वालों को बुलाने की मंजूरी दे दी है। इससे पूर्व राष्ट्रपति को बचाने की उम्मीद करने वालों को बड़ा झटका लगा है।
पांच रिपब्लिक और सभी 50 डेमोक्रेट्स ने वोट कर गवाह के आने की अनुमति दी। ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उप-नेता जोइम हेरेरा बटलर ने जनवरी में ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के अपने इरादे का संकेत दिया था। गवाहों को बुलाने का उद्देश्य यह है कि सीनेट को यह पता चला कि वो कौन से कारण थे जिससे अराजकता भड़की।