480 किलोग्राम गांजा सहित दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराध बिहार
Spread the love

पूर्णिया। शराब और गांजा तस्कर आजकल तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
बायसी थाना पुलिस ने रविवार को बायसी के दालकोला चेक पोस्ट पर 480 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। पुलिस ने दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है।

ये तस्कर ट्रक में तहखाना बनाकर गांजा ला रहे थे लेकिन गुप्त सूचना पर जब दालकोला चेक पोस्ट पर ट्रक की जांच की गयी तो ट्रक से भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी की गयी। पकड़े गए गाजा का बाजार मूल्य करीब पचास लाख रूपये बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।