सड़क सुरक्षा पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और युवाओं को मिला प्रशिक्षण, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। सड़क सुरक्षा माह के दौरान युवाओं को सुरक्षित रखने के प्रयास में राइज अप संस्था और सेंटेविटा अस्पताल ने प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर की ट्रेनिंग दी। इसमें पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी और एनएसएस के युवा शामिल हुए।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि हर 3 मिनट में भारत की सड़कों पर एक मौत होती है। विश्व भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत भारत में ही होती है। दुर्घटना और पीड़ित को चिकित्सा प्राप्त करने के बीच के समय का अंतर अक्सर ही जीवन एवं मृत्यु के बीच अंतर हो सकता है। दुर्भाग्य से बहुतों को इसकी जानकारी नहीं है। सड़क सुरक्षा में युवाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, ताकि आपातकाल के मामले में खुद की मदद कर सकें। दूसरों की भी मदद कर पाएं।

प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कॉलेजों से आए छात्रों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही। उन्होंने फर्स्टए एड और सीपीआर को बखूबी समझा। इस कार्यशाला में ऋषभ आनंद, जिला सड़क सुरक्षा समिति रांची से दीपक कुमार, अभय कुमार, निवेदिता एवं एनएसएस के सदस्य मौजूद थे।