प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित काली मंदिर में तीन दिवसीय श्री वार्षिक माघी काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बुधवार को गोमिया काली मंदिर से 501 कुंवारी कन्याओं ने गाजे बाजे व जयकारा के नारों के बीच कलश यात्रा निकाली। यह जो गोमिया बस्ती के विभिन्न मार्गों से होते हुए भगत आहरा तालाब पहुंची। यहां पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर पुनः काली मंदिर पहुंची। श्री वार्षिक माघी काली पूजा की शुरुआत की गई।
इस दौरान पूजा अर्चना, संध्या मंदिर प्रवेश, संघ्या आरती, महाकाली निशा पूजा, हवन, महाआरती, नवकुंवारी कन्या पूजन, खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण और रात में संगीतमय प्रवचन का कार्यक्रम किया गया। कलश यात्रा में गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो भी शामिल हुए। विधायक ने कहा कि पूजा पाठ करने से मन को शांति मिलती है। पूजा अर्चना और हवन से पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो जाता है।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार, सचिव प्रदीप रवानी, डॉ सुरेंद्र राज, किशोर कुमार, आदित्य पांडेय, बबलू तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, विपिन कुमार, प्रभु स्वर्णकार, राजेंद्र रजक, संतोष नायक, धनेश्वर नायक, केदार रवानी, राजकुमार यादव, बसंत जायसवाल, पुजारी संजय पांडेय, द्वारिका प्रसाद, राजेन्द्र नायक, विजय कुमार, रविंद्र प्रसाद, प्रकाश अग्रवाल, रजनीश प्रसाद, शैलेश रवानी, विजय जायसवाल आदि उपस्थित थे।