- उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 10 फीसदी छात्र ही थे उपस्थित
योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय कारोडीह और उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुम्मा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षिका गुंजन कुमारी और परवेज आलम अनुपस्थित पाए गए। उक्त विद्यालय में दसवीं कक्षा में नामांकित 82 छात्राओं में 60 एवं 12वीं कक्षा में नामांकित 47 छात्राओं में 27 अध्यनरत थीं। वर्ग संचालन के दौरान कोविड-19 के आवश्यक निर्देशों का पालन किया जा रहा था।
इसके बाद बीईईओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुम्मा का निरीक्षण किया। वहां नामांकित 137 छात्रों में महज 14 छात्र ही उपस्थित थे। छात्रों की अनुपस्थिति को लेकर पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने छात्रों को गणित का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सर्वव्यापीकरण में सामुदायिक सहभागिता की प्रबल आवश्यकता है। शिक्षकों के साथ एसएमडीसी अपनी जवाबदेही का निर्वहन करना सुनिश्चित करें, तभी विद्यालय का प्रबंधन से सुसंचालन होगा।