नई दिल्ली। उच्च-स्तरीय खेल अवसंरचना के विकास की दिशा में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को एनएसएससी बेंगलुरु में एक सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, 330-बेड वाले गर्ल्स हॉस्टल और किचन और डाइनिंग हॉल तथा व्यायामशाला परिसर की नींव रखी। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक सरकार के युवा अधिकारिता और खेल मंत्री के.सी. नारायण गौड़ा भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के मध्य में 8 लेन का 400 मीटर के ट्रैक का निर्माण होना है, जिसमें दो अतिरिक्त स्ट्रेट लेन भी हैं। यह कक्षा 1, श्रेणी 5 के लिए एक आईएएएफ प्रमाणित ट्रैक है। इस परियोजना में 500 मीटर क्ले ट्रैक और उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण के लिए 100 मीटर रेत ट्रैक शामिल है। यह परियोजना वर्ष 2022 के अंत तक पूरी होगी, जिस पर खेलो इंडिया बजट के तहत 13.86 करोड़ की लागत आएगी।
महिला प्रतिभागियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के मकसद से ग्राउंड्स +5 की सुविधा के साथ 110 कमरों वाला गर्ल्स हॉस्टल भी यहां बनना है। करीब 29.46 करोड़ की लागत से निर्मित यह हॉस्टल मार्च 2022 बन कर तैयार हो जाएगा। रसोई और डाइनिंग हॉल के बुनियादी ढांचे को जरूरत के मुताबिक उन्नत किया जाएगा, जिससे रसोई में प्रति सत्र 1500 लोगों के लिए भोजन उपलब्ध होंगे। इसके निर्माण पर 2.3 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने साई नेताजी सुभाष दक्षिणी केंद्र (एनएसएससी) बेंगलुरु में रहने वाले हॉकी कैंपरों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए मॉडर्न जिम्नेजियम परिसर का उद्घाटन किया। यहां एंटी-स्किड रबर फ्लोरिंग एवं अन्य कंडीशनिंग इक्विपमेंट उपलब्ध होंगे। साथ ही इसमें फिजियो थेरेपी सह मालिश कक्ष और पुरुषों व महिलाओं दोनों की टीम के लिए एक अलग चेंजिंग रूम भी होगा। इस परियोजना पर कुल 4.41 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।