रांची। रांची स्थित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के बारहवीं के छात्र सरस कुमार ने शूटिंग में चार पदक जीतकर अपनी सफलता का परचम लहराया। देवघर राइफल संघ द्वारा 11वीं झारखंड राज्य राइफल और पिस्तौल चैंपियनशिप प्रतियोगिता देवघर में आयोजित की गई। देवघर शूटिंग रेंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में सरस कुमार ने विद्यालय की ओर से निशाना लगाते हुए चार पदक अपने नाम किए।
सरस कुमार ने 50 मीटर PRONE के 22 राइफल जूनियर में पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
10 मीटर एयर राइफल ISSF युवा के पुरूष वर्ग की प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान लाकर रजत पदक प्राप्त किया ।
पुरुष वर्ग के जूनियर श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल ISSF की प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान लाकर कांस्य पदक प्राप्त किया ।
पुरुष वर्ग के सीनियर श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल ISSF की प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान लाकर कांस्य पदक प्राप्त किया ।
इस प्रकार सरस कुमार ने एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक एवं दो कांस्य पदक जीत कर अपनी अचूक एवं सटीक निशानेबाजी का परिचय दिया। प्राचार्य समरजीत जाना ने इस सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सरस को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।