धनबाद। रोटी बैंक यूथ क्लब शहर के जरूरतमंदों को भोजन, राशन सामग्री के साथ नि:शुल्क शिक्षा और रक्तदान के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है। धनबाद में पहली ऐसी संस्था है, जो प्रत्येक दिन जरूरतमंदों को भोजन करा रहा है। कोरोनाकाल में जिस प्रकार रोटी बैंक ने घूम-घूम कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्य किया, वह सराहनीय है। इस नेक कार्य के लिए 16 फरवरी को संस्कार एक नहीं पाठशाला द्वारा कोरोना वारियर के रूप में रोटी बैंक यूथ क्लब को सम्मानित किया गया। संस्कार नई पाठशाला के सदस्यों द्वारा स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर रोटी बैंक के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि लॉकडॉउन में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंदों को भोजन और राशन के पैकेट वितरित किया गया था। इस महामारी मैं अकेला नहीं लड़ सकता था। धनबाद के लोगों के सहयोग से ही लगातार यह काम किया गया। आगे भी संस्था यह काम करता रहेगा। लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए इस पहल से जुड़े। संस्था को पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री जुटाने के लिए मदद करें। रोटी बैंक यूथ क्लब जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मौके पर महुआ दत्ता, राहुल पंडित, मिरनल, अनुराग आदि लोगों की अहम भूमिका रह रही है।