रामगढ़ कैंट स्टेशन पर खुली रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री, ये है किराया

झारखंड
Spread the love

रामगढ़। रांची रेल मंडल के रामगढ़ कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधा का विस्तार करते हुए रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री खोली गई। इसका उद्घाटन हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने 17 फरवरी को किया। इस मौके पर रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी भी उपस्थित थी।

ये है चार्ज

रामगढ़ कैंट स्टेशन पर बनाए गए भवन में 10 रिटायरिंग रूम हैं। इनमें 6 वातानुकूलित एवं 4 गैर वातानुकूलित कमरे हैं। गैर वातानुकूलित डोरमेटरी में 10 बेड हैं। वातानुकूलित रिटाइरिंग रूम का किराया 12 घंटे या उससे कम के लिए 400 रुपये होगा। 12 घंटे से अधिक और 24 घंटे तक के लिए 800 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार गैर वातानुकूलित रिटायरिंग रूम 12 घंटे या उससे कम के लिए 300 रुपये एवं 12 घंटे से अधिक और 24 घंटे तक के लिए 500 रुपये देने पड़ेंगे।

गैर वातानुकूलित डोरमेटरी में प्रति बेड प्रतिदिन 12 घंटे या उससे कम के लिए 150 रुपये देने पड़ेंगे। 12 घंटे से अधिक और 24 घंटे से कम के लिए 250 रुपये प्रति बेड देने होंगे। रिटाइरिंग रूम एवं डॉरमेट्री बुकिंग के लिए यात्री टिकट के साथ बुकिंग कार्यालय से संपर्क करना होगा। यात्री irctc की वेबसाइट irctc.co.in पर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

सहयोग की अपेक्षा

रेल अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कोविड निर्देशों का पालन करेंगे। रेलवे को सहयोग करेंगे। मुख्यालय से उचित दिशा निर्देश आने के बाद इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ, अपर मंडल रेल प्रबन्धक परिचालन एमएम पंडित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता कुलदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।