– महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पद ग्रहण किया
नई दिल्ली। नौसेना के रियर एडमिरल अतुल आनंद ने सोमवार को महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पद ग्रहण किया। आईएनएस कुंजली में औपचारिक समारोह का आयोजन किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रियर एडमिरल अतुल आनंद को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में 01 जनवरी, 1988 को कमीशन दिया गया था।
नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज, मीरपुर, बांग्लादेश और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने हवाई (अमेरिका) के एशिया पैसिफिक सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज में प्रतिष्ठित एडवांस सिक्योरिटी कोऑपरेशन कोर्स में भी भाग लिया है। विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले एडमिरल अपने करियर में टॉरपीडो रिकवरी वेसल इन टीआरवी ए 72, मिसाइल बोट आईएनएस चातक, कार्वेट आईएनएस खुखरी और विध्वंसक आईएनएस मुंबई की कमान संभाली है। उन्होंने नेवी की शिप्स शारदा, रणविजय और ज्योति के नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा वह सी हैरियर स्क्वाड्रन आईएनएएस 300 और विध्वंसक आईएनएस दिल्ली के कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक उनकी महत्वपूर्ण नियुक्तियों में संयुक्त निदेशक स्टाफ आवश्यकताएं, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज में वेलिंगटन, निदेशक नौसेना संचालन और निदेशक नौसेना इंटेलिजेंस (ऑपरेशन) शामिल हैं। उन्होंने प्रिंसिपल डायरेक्टर नेवल ऑपरेशंस और प्रिंसिपल डायरेक्टर स्ट्रेटजी, कॉन्सेप्ट्स एंड ट्रांसफॉर्मेशन इन इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर, डिफेंस मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (नेवी) के रूप में भी काम किया है। एक ध्वज अधिकारी के रूप में उन्होंने सहायक नौसेना प्रमुख (विदेश सहयोग और खुफिया) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला में उप कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया है।