अभिभावक संघ ने कक्षा छह से स्कूल खोलने की वकालत की

झारखंड
Spread the love

झारखंड अभिभावक संघ ने राज्य सरकार से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए क्लास 6 से 12वीं तक स्कूल खोलने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि लॉकडाउन के बाद स्कूडल बंद हुए 11 महीने हो चुके हैं। ऑनलाइन पढ़ाई का क्या लाभ और नुकसान है, यह आम अभिभावक भी समझ रहे हैं।

संघ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ‘नो वैक्सीन नो स्कूल’ के तहत स्कूल खोलने का विरोध किया था। अब कोरोना संक्रमण का खतरा काफी कम हो गया है। वैक्सीन भी उपलब्ध हो चुकी है। दर्जनों अभिभावकों ने भी स्कूल खोले जाने को लेकर संघ से आग्रह किया है, ताकि सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाया जा सके। श्री राय ने कहा कि इधर तीन-चार महीनों में कई प्रतियोगी परीक्षा भी हुई, जिसमें कोई कोरोना की शिकायत नहीं मिली है।

राज्य सरकार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए और बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोले जाने की दिशा में निर्णय ले, ताकि बच्चों का पठन पाठन सुचारू रूप से चल सके। श्री राय ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से आग्रह किया है कि सभी संचालित बोर्ड में पढ़ने वाले क्लास 8 से नीचे के बच्चों को प्रमोट करे।