वनमंत्री राठोड़ के इस्तीफे के बाद ही हो सकेगी पूजा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच : प्रवीण दरेकर

अन्य राज्य मुंबई
Spread the love

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को वनमंत्री संजय राठोड़ का तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री के इस्तीफे के बाद ही मामले की जांच निष्पक्ष हो सकेगी।

प्रवीण दरेकर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की छानबीन में पुणे पुलिस लापरवाही बरत रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संवेदनशील हैं और उन्हें इस मामले की गहन छानबीन करवाना चाहिए। दरेकर ने कहा कि राज्य में शिवसेना भाजपा की गठबंधन की सरकार के समय वरिष्ठ समाजसेवक अन्ना हजारे ने शिवसेना के दो मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उस समय बालासाहेब ठाकरे ने इन दोनों मंत्रियों, बबनराव घोलप और शशिकांत सुतार का इस्तीफा ले लिया था।

उन्हीं के सुपुत्र उद्धव ठाकरे को भी वनमंत्री संजय राठोड़ का इस्तीफा लेकर मामले की गहन छानबीन करवानी चाहिए, जिससे पूजा चव्हाण को न्याय मिल सके।

वहीं, शिवसेना के वरिष्ठ नेता दीपक केसरकर ने कहा कि पूजा चव्हाण की आत्महत्या का मामला गंभीर है, लेकिन इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। केसरकर ने कहा कि छानबीन से पहले ही वनमंत्री को आरोपित बना देना किसी भी हालत में उचित नहीं है। मामले की छानबीन के बाद अगर वनमंत्री दोषी पाए जाते हैं तो उनपर कार्रवाई मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद करेंगे, लेकिन बिना सबूत के वनमंत्री को आरोपित कहना उचित नहीं है। उल्लेखनीय है कि टिकटाक कलाकार पूजा ने रविवार रात को तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की छानबीन पुणे पुलिस कर रही है।