नड्डा ने शांता कुमार से मुलाकात कर उनकी पत्नी के निधन पर संवेदना व्यक्त की

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मुलाकात कर उनकी पत्नी के निधन पर संवेदना व्यक्त की ।

नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, “हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता शांता कुमार जी से भेंट कर उनकी पत्नी संतोष शैलजा जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति है। संतोष शैलजा कुशल लेखिका, मृदुभाषी एवं सरल व्यक्तित्व की धनी थीं। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें ।”

उल्लेखनीय है कि संतोष शैलजा का पिछले वर्ष दिसम्बर माह में निधन हो गया था। वह कोरोना संक्रमित थीं।