नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में कई राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे।
भाजपा मुख्यालय में मंगलवार शाम को आयोजित बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव बालियान समेत कई अन्य बैठक में शामिल हुए। साथ ही हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के नेताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा की।