- ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, घंटों जाम रहा सड़क
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। पुलिस से जान बचाकर भाग रहे नाबालिग युवक ने मौत को गले लगा लिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने घंटों सड़क जाम किया। ग्रामीण थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर उनपर हत्या का मामला चलाये जाने की मांग कर रहे थे। अफसरों के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
जानकारी के मुताबिक जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के चरहु गांव में अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा। ट्रैक्टर को थाना ले जाने के क्रम में नाबालिग चालक राजेश महली पुलिस से बचने के लिए तेज गति से भागना चाह रहा था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी। इस क्रम में ट्रैक्टर एक घर में जा टकराया। इसमें नाबालिग चालक की मौत ही गई। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने 24 फरवरी को उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद 25 फरवरी की सुबह से ही गांव के ग्रामीण सदर अस्पताल में जुटने लगे और उग्र हो गए।
हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि ड्राइवर अपने घर में ट्रैक्टर खड़ा कर खाना खा रहा था। तभी पुलिस उसके घर पर पहुंची। ड्राइवर के छोटे भाई को अपनी गाड़ी में बैठा ली। ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा ड्राईव कर ले जाया जा रहा था। कुछ दूरी पर नाबालिग की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी।
इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पोस्टमॉर्टम को लेकर चरहु के ग्रामीण भारी संख्या में पहले सदर अस्पताल पहुंचे। फिर शव को लेकर पावरगंज चौक पहुंचे। सड़क जाम किया। वे बगड़ू थाना के थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह को तत्काल निलंबित करने, उनपर हत्या का मामला चलाने, आश्रित परिवार को 25 लाख की सहयोग राशि के साथ एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
मौके पर SDPO जितेंद्र कुमार सिंह, BDO राजेश डुंगडुंग, DSP हेड क़वार्टर परमेश्वर प्रसाद द्वारा जांच करने की लिखित आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही लोगों ने जाम वापस लिया।