jharkhand : मात्र 1 रुपये में हो रहा 50 हजार का लोन माफ, करना है ये काम

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड सरकार मात्र 1 रुपये में किसानों का 50 हजार का लोन माफ कर रही है। इसके लिए किसानों को बैंक खाता का ई-केवाईसी करना होगा। इसके बाद उनका लोन माफ किया जाएगा।

कृषि विभाग झारखंड कृषि ऋण माफी योजना चला रहा है। इसके तहत 31 मार्च, 2020 तक किसान क्रेडिट कार्ड ऋण धारक का मात्र 1 रुपये टोकन मनी देकर 50 हजार तक का लोन माफ किया जा रहा है। लोन माफी के लिए लाभुक किसान का E-KYC जरूरी है।

इसके लिए जमशेदपुर में विशेष E-KYC कैंप का आयोजन 9 जनवरी, 2023 से 13 जनवरी, 2023 और 16 जनवरी और 17 जनवरी, 2023 तक जिले के सभी बैंकों की बैंक शाखा में किया जा रहा है। बैंकों द्वारा JKRMY अन्तर्गत लंबित डाटा अपलोडिंग एवं आधार सीडिंग का कार्य भी किया जाएगा।

सभी योग्य लाभुक किसानों से अपील की गई है कि किसान क्रेडिट कार्ड ऋण माफी के लिए अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर E-KYC करायें। योजना का लाभ उठायें।