एमसीएल के डीटी को मिला डब्‍ल्‍यूसीएल का प्रभार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोल इंडिया की नागपुर स्थित सहायक कंपनी डब्‍ल्‍यूसीएल के निदेशक (तकनीकी) का प्रभार एमसीएल के निदेशक को दिया गया है। केंद्रीय कोयला मंत्री की मंजूरी के बाद कोल इंडिया ने 8 फरवरी को आदेश जारी कर दिया।

कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डब्‍ल्‍यूसीएल के निदेशक (तकनीकी) का अतिरिक्त प्रभार एमसीएल के निदेशक (तकनीकी) बबन सिंह को 8 फरवरी से दिया जाता है। वे छह माह या नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश तक इस पद के प्रभार में रहेंगे।

जानकारी हो कि डब्‍ल्‍यूसीएल में निदेशक तकनीकी का पद मनोज कुमार के सीएमडी बनने से खाली हुआ है।