बेस प्राइस पर भी IPL में नहीं खरीदे गये कई धाकड़ खिलाड़ी, जानें विस्तार से

खेल
Spread the love

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सत्र के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। कई खिलाड़ि‍यों को ऊंचे दाम पर खरीदा गया। नीलाम हुए महंगे खिलाड़ियों में तीन भारतीय भी हैं। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत ने भी इस बार साथ दिया। हालांकि विश्व के कई धाकड़ खिलाड़ि‍यों को किसी ने बेस रेट पर भी नहीं खरीदा।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट और स्टार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रखी थी। दो करोड़ बेस प्राइस रखने वाले 10 खिलाड़ी थे। इनमें से कोई भी नहीं चुना गया।

दक्षिण दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल, इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी, इंग्लैंड के आदिल रशीद, ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श, तेज गेंदबाज डेविड विली और लुईस ग्रेगरी को किसी ने नहीं खरीदा। इनके साथ 12 खिलाड़ी की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये थी।

11 खिलाड़ि‍यों ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी थी। इनमें नौ खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस, भारतीय हनुमा विहारी, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ, बिली स्टेनलेक और ऑस्ट्रेलिया के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को किसी ने नहीं खरीदा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी, ऑलराउंडर कोरी एंडरसन, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर, मोहम्मद महमुदुल्लाह, शेरफेन रदरफोर्ड, डैरेन ब्रावो, कीमो पॉल और फिडेल एडवर्ड्स ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी थी। इसके बाद भी फ्रैंचाइजियों ने उन्हें नहीं खरीदा।

ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट, मार्टिन गुप्टिल, इसुरु उदाना, मिशेल मैक्क्लेनाघन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वरुण आरोन, मोहित शर्मा, ओशेन थॉमस, ईश सोढ़ी, कोलिन मुनरो समेत कई खिलाड़ियों ने बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी थी। किसी ने इनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने और 29 आईपीएल मैच खेल चुके तेज गेंदबाज अंकित सिंह राजपूत को भी उनके 40 लाख रुपये के बेस प्राइस पर किसी ने नहीं खरीदा। इन सबके अलावा कई और खिलाड़ी जिनकी बेस प्राइस 20 लाख थी, वे भी खाली हाथ रहे।