रांची। झारखंड की राजधानी रांची के रिंगरोड पतरातू स्थित महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता समापन 14 फरवरी को हुआ। फाईनल मैच में सनराईज स्कूल जिराबार और उमंग क्लब केके के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रही। इसके बाद टाईब्रेकर में सनराईज पब्लिक स्कूल जीराबार 8-7 से विजयी रही।
विजेता टीम सनराईज स्कूल को 1.51 लाख रुपये नकद और ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम उमंग क्लब केके को 1.11 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने विजेता और उपविजेता टीम को जर्सी और एक-एक फुटबॉल देकर भी सम्मानित किया गया।
तीसरे और चोथे स्थान पर रहने वाले कांके यूनाईटेड और मेकॉन रांची को 15-15 हजार रुपये दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जिराबार के सुनील लोहार को मिला। उसे संयोजक सोमनाथ मुंडा द्वारा बाईक दिया गया। फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब तरुण को दिया गया।
इसके पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आनंद राज खलखो, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, पूर्व प्रमुख सुदेश उरांव, आजसू जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो, झामुमो नेता बबलू राम, जुल्फिकार खान, मेसरा थाना प्रभारी मनदीप उरांव, कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य संरक्षक सह चुट्टू पंचायत के मुखिया सोमनाथ मुंडा, अध्यक्ष संजय मुंडा, सचिव अजय एक्का, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, नसीम अंसारी, सोनु तिर्की, मुर्शिद अंसारी, श्याम उरांव, संजित सिंह मुंडा, विनय मुंडा सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजीत सिंह मुंडा ने दी।