लखनऊ: फर्नीचर शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज इलाके में देर रात एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 

मोहनलाल गंज के सिसेंडी निवासी दिलशाद का चौकी के पास ए-टू-जेड फर्नीचर के नाम से शोरूम है। यहां प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक का काम भी होता है। मंगल और बुध की दरमियानी रात अचानक शोरूम में आग लग गई। आग को देखकर बाहर सो रहे मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन, आग बढ़ती गई और पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। 

घटना की जानकारी होते ही सीएफओ विजय कुमार सिंह चार दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक दमकल की कई अन्य गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जो आग बुझाने के काम मे जुटी हुई हैं।