किसानों का केसीसी कर्ज माफी का तैयार किया जा रहा डाटा बेस

झारखंड
Spread the love

  • धनवार, बिरनी में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। राज धनवार और बिरनी प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक गुरुवार को हुई। इसकी अध्यक्षता एलडीएम रविंद्र कुमार सिंह ने की। उन्‍होंने खाता की आधार सिडिंग, एसएचजी का लिंकेज, एनपीए लोन रिकवरी, अपडेट खाता की कर्ज माफी, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि से आच्छादित किसान को प्रदान किये गए केसीसी ऋण, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा योजना की बैंक शाखावार समीक्षा की। शाखा प्रबंधकों को उक्त कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

एलडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कर्ज माफी योजना का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। जिनका खाता एनपीए हो गया है, उनका फिलहाल कर्ज माफी नहीं होगा। बैंक में जाकर समझौता कर ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। बीसी एक अभिन्न अंग हैं, जिनके माध्यम से सुगमतापूर्वक सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है।

नाबार्ड डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने नाबार्ड के कार्यक्रम, योजना, लक्ष्य, उद्देश्य की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि लाभुकों को लाभ से लाभांवित करने में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। राजधनवार बीडीओ राम गोपाल पाण्डेय ने कहा कि योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में समन्वय स्थापित किया गया है, जिसका अनुश्रवण किया जा रहा है।

राज धनवार प्रखण्ड से बैंक ऑफ इंडिया डोरंडा शाखा प्रबंधक मनीष सत्यार्थी, घोड़थम्भा शाखा प्रबंधक संजय कुमार, केंदुआ शाखा प्रबंधक गौरव कुमार, परसन शाखा प्रबंधक लालमणि महीप, राजधनवार शाखा प्रबंधक सूरज एक्का, एसबीआई अरखांगो शाखा प्रबंधक रविशंकर, धनवार शाखा प्रबंधक अमित कुमार वैध, खोरीमहुआ शाखा प्रबंधक एम भूषण, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नवागढ़ चटी शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार चौधरी, को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधक उमाशंकर सिंह, मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार,कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार वर्मा, बीडब्ल्यूओ संतोष कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम मनीष कुमार मौजूद थे।

बिरनी बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि अभिवंचित अंतिम व्‍यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही प्राथमिकता है। बैठक में इंडियन बैंक भरकट्टा बाजार शाखा प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, कपिलो शाखा प्रबंधक अमित कुमार, बैंक ऑफ इंडिया बरहमसिया मोड़ शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, द्वारपहरी शाखा प्रबंधक दीपक कुमार वर्मा, पेशम शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार सिंह, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जनता जरीडीह  शाखा प्रबंधक उमेश राम, पीएनबी जरीडीह बिरनी शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार, जेएसएलपीएस से विजय कुमार,जागेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।