झारखंड लोक सेवा आयोग ने 252 पदों के लिए निकाला विज्ञापन

रोजगार
Spread the love

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं/संवर्गों के लिए वर्ष-2017, 2018, 2019 एवं 2020 हेतु प्राप्त रिक्तियों के आधार पर प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला है। यह आयोग की वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्‍ध है।

ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी, 2021 से 15 मार्च, 2021 तक भरा जा सकता है। परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मार्च, 2021 है। प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 2 मई, 2021 है। मुख्य परीक्षा सितंबर, 2021 के चौथे सप्‍ताह में हो सकती है।

आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व आयोग की वेबसाईट पर विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का अध्ययन कर लेंगे।

विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के Help Line No: +919431301636, +919431301419 पर कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

आयोग के मुताबिक उप समार्ता के 44 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 40 पद, जिला समादेष्‍टा के 16 पद, कारा अधीक्षक के 2, सहायक नगर आयुक्‍त/कार्यपालक पदाधिकारी और विशेष पदाधिकारी के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा-02 के 41 पद, अवर निबंधक के 18 पद, सहायक निबंधक के 6 पद, नियोजन पदाधिकारी के 9 पद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 2 पद, प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद पर बहाली की जानी है।