Jharkhand : स्‍कूलों में 50 हजार पदों पर जल्‍द होगी नियुक्ति, जाने जिलावार पद और ताजा अपडेट

झारखंड रोजगार
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूलों में 50 हजार पदों पर जल्‍द नियुक्ति होगी। इसकी तैयारी विभागीय स्‍तर पर शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने जिला स्तरीय इन पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने सभी उपायुक्‍त और जिला शिक्षा अधीक्षक को 21 मार्च ’23 को पत्र लिखा है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने लिखा है कि कार्मिक विभाग के संकल्प (संख्या 1617, दिनांक-17.03.2023) द्वारा जिला स्तरीय पदों पर सीधी नियुक्ति के मामलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने के लिए 100 बिन्दुओं का संशोधित आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है।

उक्त संकल्प एवं प्रासंगिक पत्रों में दिए गए निर्देश के आलोक में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य (पारा शिक्षकों) के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार कर अधियाचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए।

ये हैं जिलावार पद