प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमिया की साड़म पूर्वी पंचायत स्थित नैनाटांड़ क्रिकेट मैदान पर जय मां काली कप टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। उदघाटन मैच न्यू यूथ सेंटर क्लब नैनाटांड़ बनाम मकबूल एकादश क्लब छपरगढ़ा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी असनुल इस्लाम ने किया।
समाजसेवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल से युवाओ का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। क्रिकेट के खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। अगर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को थोड़ा सा निखार ले, तो वे इस क्षेत्र में भी अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं।
इस तरह का आयोजन पंचायत में आगे भी चलता रहेगा। मौके पर तारा सिंह, पंकज सिंह, सागर यादव, अजित यादव, संदीप यादव, सूर्यप्रताप सिंह, राज रवि यादव आदि उपस्थित थे।