इजराइल के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मामले में निर्दोष

दुनिया
Spread the love

यरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार मामले में निर्दोष पाए गए हैं। सोमवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई थी। यरुशलम की जिला आदालत ने यह आदेश दिए हैं।

दरअसल नेतन्याहू पर आरोप लगे थे कि उन्होंने फेवरेबल कवरेज दिखाने के बदले में अपने अमीर दोस्तों से रिश्वत ली। यरुशलम की जिला अदालत में पेश होने के दौरान उन्होंने कोर्ट में जजों के सामने कहा कि वह अपने द्वारा लिखित पत्र की पुष्टि करते हैं। वह उस दस्तावेज की ओर इंगित कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि वह रिश्वतखोरी, विश्वासभंग और धोखाधड़ी के आरोपों में दोषी नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू को 2019 से चल रहे मामलों के संबंध में कोर्ट में पेश किया गया था। उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने अमीर दोस्तों से तोहफे लिए हैं और मीडिया चैनलों को अपने हित में कवरेज दिखाने के लिए रेग्यूलेटर्स के संबंध में समर्थन किया। इससे पहले मई के महीने में वह कोर्ट में पेश हुए थे। इसके बाद से कोरोना के कारण किए लॉकडाउन के कारण बार-बार सुनवाई टल रही थी।