कक्षा शुरू होने से पहले स्‍कूलों को जरूरी सुविधा उपलब्‍ध कराने का निर्देश

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड में 8वी से 12वीं तक की कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन 1 मार्च से शुरू होने वाला है। इसके मद्देनजर शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने स्‍कूलों को विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सुविधा उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है।

सचिव ने लिखा है कि राज्‍य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्‍त (अल्पसंख्यक सहित)/ झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) से मान्यता प्राप्‍त विद्यालय 18 दिसंबर, 2020 से चल रहे हैं। सभी CBSE/ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी निजी विद्यालयों एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के सभी सरकारी आवासीय विद्यालयों (कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय/झारखंड आवासीय विद्यालय/नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर संचालित अन्य आवासीय विद्यालय) में भी विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया के आधार पर वर्ग-10 एवं वर्ग-12 की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

सचिव ने लिखा है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग) के आदेश के अनुसार स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के आलोक में राज्य के सभी विद्यालयों में वर्ग-8, वर्ग-9 एवं वर्ग-11 की कक्षाओं का नियमित संचालन 1 मार्च, 2021 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

विद्यालयों में कक्षा संचालन के लिए कोविड 19 को दृष्टिपथ में रखते हुए विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के आलोक में वर्ग-8 से वर्ग-12 की कक्षाओं का नियमित संचालन प्रारम्भ करने के लिए 25 फरवरी, 2021 से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। 1 मार्च, 2021 से कक्षाओं का नियमित संचालन प्रारम्भ कराया जाय।