भारत-अमेरिका ने की ​आपसी तालमेल बढ़ाने पर चर्चा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। ​​भारत-यूएसए कार्यकारी संचालन समूह (​​ईएसजी) की ​24वीं​बैठक ​​में आपसी हितों के कई समकालीन मुद्दों पर विविध क्षेत्रों में तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा की गई। कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण पहली बार यह बैठक आभासी माध्यम से आयोजित की गई।​​  ​​​

​ईएसजी की ​बैठक दिल्ली में 22 से 24 फरवरी ​तक हुई जिसमें अमेरिकी सेना के 12 सदस्यीय शिष्टमंडल और ​अमेरिका के विभिन्न स्थानों से लगभग 40 अधिकारियों ने आभासी रूप से भाग लिया।​ ​अमेरिका की ओर से​ ​मेजर जनरल डेनियल मैकडेनियल, डिप्टी कमांडिंग जनरल, यूएस आर्मी पैसिफिक (यूएसएआरपीएसी)​ प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख थे। भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल में 37 अधिकारी शामिल थे।​ ​यह ​ऐसा मंच है ​जिसमें हर साल बारी-बारी से भारत और अमेरिका में ​दोनों देशों की सेनाओं ​के सहयोग पर चर्चा करने के लिए मौका मिलता है।​ ​​बैठक में ​​आपसी हितों के कई समकालीन मुद्दों पर विविध क्षेत्रों में आपसी तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा की गई। कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण पहली बार यह बैठक आभासी माध्यम से आयोजित की गई।​ ​दोनों पक्षों के बीच रक्षा सहयोग के प्रासंगिक मुद्दों और हित के साझा विषयों पर बैठक के दौरान चर्चा ​हुई।