बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने किसान को मारी गोली

अपराध बिहार
Spread the love

बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम हुए पूर्व मुखिया हत्याकांड में पुलिस अभी उलझी ही थी कि देर रात बेखौफ अपराधियों ने डंडारी थाना क्षेत्र में देर रात सोए अवस्था में एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया।घायल व्यक्ति की पहचान राजेन्द्र ठाकुर के पुत्र आजो ठाकुर के रूप में की गई है।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल आजो ठाकुर को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार आजो ठाकुर घर से खाना खाकर सोने के लिए अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित डेरा पर सोने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। परिजनों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर डेरा की ओर दौड़े तो अपराधी भाग रहे थे। डंडारी पुलिस का कहना है कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा किसान को गोली मारी गई है। सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।