बिहार। हिन्दी टेलीफिल्म ‘दीवाना मैं दीवाना’ का शुभ मुहूर्त हुआ। इसका मुहूर्त नगदाहां सेवा समिति के संस्थापक और अध्यक्ष समाजसेवी मुन्ना गिरी ने किया। अभिराज फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली यह निर्मल निरंजन की तीसरी टेलीफिल्म हैं। उन्होंने एक भोजपुरी फिल्म में भी अभिनय किया है। इसका ट्रेलर जल्द रिलीज होगा।
अभिनेता निर्मल निरंजन ने बताया कि यह एक प्रेम कहानी पर आधारित टेलीफिल्म है। इसे ओटीटी द्वारा रिलीज की जाएगी। टेलीफिल्म बिहार के विभिन्न जिलों में शूट की जाएगी। जल्द रिलीज भी होगी। इससे पूर्व इन्होंने सच्चा दिल, दीदी द रियल स्टोरी टेलीफिल्म की है। एक भोजपुरी फिल्म ‘प्यार करना मना है’ कर चुके हैं।
इस टेलीफिल्म के मुख्य कलाकार निर्मल निरंजन, काजल गुप्ता, रंजन तिवारी, विकास सिंह, रंजन सिंह, ललित भोजपुरिया और अन्य हैं। टेलीफिल्म के निर्माता रंजन कुमार तिवारी, विकास सिंह, निर्देशक रजनीश रंजन सिंह, लेखक रंजन तिवारी, डीओपी अमिताभ चंद्रा और प्रचारक कुमार यूडी हैं।