मुंबई। मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्थित कबाड़ के एक गोदाम में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गयी। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं। घटनास्थल के आसपास की झोपड़पट्टियों को खाली करवा लिया गया है। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। आग किस वजह से लगी है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
मानखुर्द पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब पौने तीन बजे मानखुर्द के मंडाला क्षेत्र के कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते इसने आसपास के गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दिन का समय होने की वजह से आग लगते ही लोग राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय हो गए और एहतियात के तौर पर आसपास की झोपड़पट्टियों को खाली करवा दिया। मानखुर्द पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।