हाफेड ने आलू प्रदर्शनी एवं बॉयर-सेलर मीट का आयोजन

कृषि झारखंड
Spread the love

रांची। उत्तर प्रदेश हॉर्टिकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (हाफेड) ने बुधवार को होटल पर्ल रीजेंसी में आलू प्रदर्शनी एवं बॉयर/सेलर मीट का आयोजन किया। इसमें उत्तर प्रदेश के संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं चयनित जनपदों के आलू उत्पादक जनपदों आगरा, मेरठ हाथरस, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, बदायूं और मथुरा के प्रगतिशील आलू उत्पादक कृषक, शीतगृह मालिक , प्रसंस्करण कर्ता, विभागीय अधिकारी एवं प्रमुख आलू ट्रेडर्स निर्यातकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में आलू उत्पादक कृषकों द्वारा आलू का सैंपल का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में आलू उत्पादकों द्वारा प्रतिभाग करने वाले आलू ट्रेडर्स, प्रसंस्करण कर्ताओं से उनकी मांग के अनुसार आलू की आपूर्ति के संबंध में प्रत्यक्ष रूप से संपर्क एवं विचार-विमर्श करते हुए आपूर्ति की जाने वाली प्रजाति मात्रा दर आदि के संबंध में एग्रीमेंट किया गया। इसके अनुसार आलू उत्पादकों द्वारा आलू की आपूर्ति की जाएगी। इस आलू बायर\सेलर मीट कार्यक्रम के आयोजन से उत्तर प्रदेश में उत्पादित आलू का प्रचार प्रसार होने के साथ-साथ आलू के व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश भारतवर्ष का एक प्रमुख आलू उत्पादक राज्य है जहां देश का कुल उत्पादन का 30 से 35 प्रतिशत आलू का उत्पादन होता है। वर्ष 2019-20 में 140 लाख मैट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ था। वर्ष विश्व 2020- 21 में 175 लाख मैट्रिक टन आलू उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। लगभग 45 लाख मैट्रिक टन आलू का विपणन/निर्यात अन्य प्रदेशों में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में आलू के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू विकास नीति 2014 लागू की गई है। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में आलू की गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन, नवीनतम उत्पादन तकनीक समुचित भंडारण व्यवस्था एवं निर्यात को प्रोत्साहित करना है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू के विभिन्न निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) 18-बी, अशोक मार्ग लखनऊ को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड के उद्यान निदेशक वरुण रंजन, संयुक्त निदेशक उद्यान उत्तर प्रदेश विजय बहादुर द्विवेदी, नोडल अधिकारी हॉर्टिकल्चर उत्तर प्रदेश शैलेंद्र कुमार सुमन,  झारखंड चैंबर अध्‍यक्ष प्रवीण जैन, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सहकारी विभाग निगम रांची के सिद्धार्थ कुमार नीम, आलू व्यापारी संघ रांची के उपाध्यक्ष मदन प्रसाद, आलू विकास अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार उद्यान विभाग के गया प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।