स्‍टार्टअप शुरू करने वाले विद्यार्थियों को गोस्‍सनर कॉलेज ने किया सम्‍मानित

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्टार्टअप शुरू करने वाले विद्यार्थियों को विभाग ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। ये अध्‍ययनरत विद्यार्थि‍यों के लिए प्रेरणास्रोत बनें। सम्‍मानित किये जाने वालों में संजय मुंडा (एड एजेंसी साल लिफ), रवि कुमार साहू (ब्लू स्टार प्रोडक्शन), आकाश गारी और विशाल खालको (फोकस लौक एड एजेंसी), प्रीतम धान (फोटोग्राफी), रहमीर रजा (फोटोग्राफी), अमि‍त कुमार (फोटोग्राफी) शामिल हैं। समारोह का संचालन विभाग के थर्ड ईयर के छात्र प्रवीण कुमार साहु और दिनकर आनंद ने किया।

सर्टिफिकेट वितरण की शुरुआत कॉलेज के प्रचार्य डॉ सिद्धार्थ एक्का ने किया। स्पेशल गेस्ट ‘घर बंधु मैगजीन’ के एडिटर रेवरेन निरल बागे थे। उन्होंने कहा कि सभी इसी तरह आगे बढ़ते रहें। एक नया मुकाम हासि‍ल करें। विभागाध्यक्ष डॉ आशा रानी केरकेट्टा ने कहा कि‍ मास कॉम के बच्चे दिन प्रतिदिन अपनी प्रतिभा में निखार ला रहे हैं। वे अपना नाम तो रौशन कर ही रहे हैं। अपने अभिभावक और कॉलेज का भी नाम रौशन कर रहे हैं।

इस समारोह में उन विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट दिया गया, जो कॉलेज के अलग-अलग प्रोग्राम में मीडिया सेल के तौर पर काम करते आ रहे हैं। मौके पर कॉलेज के वर्सर डॉ रॉयल डांग,  बड़ा बाबू शिशिर भेंगरा, प्रो विनय जॉन, डॉ एसके मुर्मू, डॉ पीके गुप्ता, प्रो सुब्रोतो कुमार सिन्हा, डॉ आरती शर्मा, डॉ आशा रानी केरकेट्टा, प्रो मीना सिन्हा, प्रो महि‍मा गोल्डन बिलुंग, प्रो पूजा उरांव, प्रो निवेदिता डांग, प्रो संतोष कुमार, प्रो अनुज कुमार मौजूद थे।