पेयजलापूर्ति योजना और इंटकवेल का शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेगा पानी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड से सटी अरमो पंचायत के कोनार नदी के तट पर बुधवार को पेयजलापूर्ति योजना और इंटकवेल का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने किया। डीएमएफटी फंड से इसका निर्माण किया जाना है। इसपर 7.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस योजना से आधा दर्जन गांव के ग्रामीण को पेयजल की सुविधा मिलेगी। मेरा प्रयास है कि योजना का लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचे। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कई अन्य योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए खाका तैयार है। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, आवास, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी योजना है।

कार्यक्रम के बाद विधायक ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों की मांग पर एंबुलेंस के अलावा कई अन्‍य योजनाओं की स्वीकृति भी दी। उन्होंने कहा कि आपकी सेवा के लिए सदा तैयार हूं। कार्यक्रम में संताली संस्कृति के अनुरूप पैर धुलाई और लोटा पानी भेटकर उनका स्वागत किया गया। मौक पर वरीय काग्रेसी नेता विकास सिंह, बाबूलाल गिरि, हंसराज प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, रिकू सिंह, राजेश महतो, मंटू यादव, रत्न यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।