एसडीओ के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने होटलों में की बड़ी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग और जिला पुलिस दल ने बड़ी कार्रवाई की। आबकारी विभाग के इस्पेक्टर सौरभ तिवारी और गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने दल बल के साथ गोमिया के कई होटलों में छापेमारी की। गोमिया में शराब संबंधी कई शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को देर शाम यह कार्रवाई की गई।

इस दौरान वकील होटल के संचालक और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। बैंक मोड़ और आयल गेट के समीप मार्केट में भी होटलों में छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर संचालक फरार हो गए। बता दें कि छापेमारी दल द्वारा अवैध रूप से होटल में  शराब बेचने और परोसने वालों पर कार्रवाई की गई।

इस संबंध में बेरमो एसडीओ ने बताया कि एक्साइज विभाग को गोमिया के कई होटलों में अवैध रूप से शराब बिक्री और परोसे जाने की सूचना मिली थी। इसको लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। एक्साइज से संबंधित दुकानों में कई तरह की कमियां पाई गई, जिसे दूर करने को कहा गया। ग्राहकों को बिल देने और दुकान के बाहर बैनर और रेट चार्ट भी लगाने को कहा गया।