पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा, दो मई को परिणाम

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित पुडुचेरी के लिए तारीखों की घोषणा की गई। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा। सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम एक साथ 2 मई को आएंगे। तमिलनाडु में 24 मई, पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई, केरल में 1 जून और पुडुचेरी में 8 जून को विधानसभा का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है।

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक चरण में चुनाव

केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 27 मार्च, 2021 को होगा। सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम एक साथ 2 मई को आएंगे। चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ यहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गया।

ये है राज्‍यों में चुनाव की तारीख

पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। मतगणना 2 मई को होगी।

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। मतगणना 2 मई को होगी।

केरल में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। मतगणना 2 मई को होगी

असम में तीन चरण में चुनाव होंगे। पहला फेज 2 मार्च को नोटिफिकेशन, नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 9 मार्च, 27 मार्च को मतदान, 2 मई को मतगणना। असम में दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, तीसरे चरण का चुनाव 40 सीटों पर 6 अप्रैल को होगा।

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा

2.7 लाख केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग करेंगे मतदान 

इन चुनावों के दौरान कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी। पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे। असम में 2016 विधानसभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी। तमिलनाडु में 2016 विधानसभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी।

वोटर को मिलेगा अतिरिक्त समय

केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार के साथ केवल 2 लोग होंगे और वाहनों की संख्या भी 2 से अधिक नहीं हो सकती है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी में मतदान होगा। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। सुनील अरोड़ा ने कहा कि उम्मीदवार को प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन की इजाजत होगी। लेकिन, इसमें उम्मीदवार को मिलाकर पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव की तरह ही इन चुनावों में भी मतदान का समय एक घंटा अधिक रहेगा। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा होगी।

ये है विधानसभा की सीटें

पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा सीट, असम के 126 विधानसभा सीट, तमिलनाडु के 234 सीट, केरल के 140 सीट सहित केंद्र शासित पुडुचेरी के 30 विधानसभा सीट के लिए चुनाव होंगे।