रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के नये निदेशक डॉक्टर बासुदेब दास को निदेशक बनाया गया। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। डॉ दास ने पदभार ग्रहण कर लिया।
डॉ दास ने वर्ष 2006 में सीआईपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था। वे वर्ष 2012 से प्रोफेसर ऑफ साइकियाट्री हैं। उन्होंने सीआईपी से ही एमडी किया है। उनको तत्काल प्रभाव से नियमित निदेशक बनाया गया है।