इस ट्वि‍टर अकाउंट से SSC की आने वाली सूचना पर नहीं करें भरोसा, जानें वजह

पोस्टमार्टम
Spread the love

इस ट्वि‍टर अकाउंट से SSC के संबंध में आने वाली किसी भी सूचना पर भरोसा नहीं करें। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

दरअसल ट्विटर अकाउंट @SSCorg_in कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल होने का दावा कर रहा है।

PIB Fact Check में यह अकाउंट फर्जी पाया गया है। वर्तमान में SSC का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।

अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट: https://ssc.nic.in पर जाकर सूचनाएं देखें।