रेलकर्मचारियों की कई मांगों पर हुई चर्चा, कुछ पर बनी सहमति

झारखंड
Spread the love

  • रेल प्रशासन और ईसीआरकेयू के बीच स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक

धनबाद। ईसीआरकेयू और मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के बीच स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक के दूसरे दिन कई मुद्दों के समाधान पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल उपस्थित हुए। उन्‍होंने यूनियन प्रतिनिधियों के उठाए मुद्दों को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह ने किया। ईसीआरकेयू की ओर से अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीके पांडेय ने बातें रखी।

बैठक में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित स्टेशनों पर पदस्थापित रेलकर्मचारियों के आवासीय समस्याओं के समाधान के लिए जारी दिशानिर्देश के आलोक में मंडलीय स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मत नीतियां निर्धारित की गई है। दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद अभावग्रस्त क्षेत्रों में पदस्थापित रेलकर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी। ट्रैकमैन कर्मियों के सर्विस रिकॉर्ड, बंचिंग मामले, पदोन्नति की असमानताओं और कैडर पुनर्गठन की खामियों को दूर करने के उद्देश्य से उनकी पूरी स्थापना व्यवस्था इंजीनियरिंग विभाग से कार्मिक विभाग धनबाद के अधीन दिए जाने को जल्द कार्यरुप दिए जाने पर सहमति बनी।

विभिन्न विभागों में रूकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की बात ईसीआरकेयू ने रखी। महिलाओं के लिए उनके कार्यस्थल पर रेस्टरूम और वाशरूम की व्यवस्था की मांग रखी गई। बरकाकाना में आवासों की जर्जर हालत के मद्देनजर 300 नये आवासों के निर्माण का मुद्दे पर चल रहे आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी। मंडल रेल प्रबंधक ने रेलकर्मचारियों के आकस्मिक और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए और भी विशेषज्ञ अस्पतालों से अनुबंध किए जाने पर सकारात्‍म रूख दिखया।

मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पेयजल संकट को दूर करने के लिए आर वीएनएल से सहयोग लिए जाने पर चर्चा हुई। बहुत से कर्मचारियों को उन्हें दी गई सजा से विमुक्त किए जाने की अपील काफी दिनों से लंबित है। ईसीआरकेयू ने इस विषय पर संबंधित अधिकारी मानवीय आधार पर सजा से मुक्त करने की अपील की।

इस पी एन एम बैठक में प्रमुख विभागों के अधिकारियों सहित ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री वीडी सिंह और पीके मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा सहित बसंत दूबे, एके दा, तापस साहू, एन के खवास, केके सिंह, आईएम सिंह, नेताजी सुभाष, बीके झा, सीपी पांडेय, वीकेडी द्विवेदी, सुनील कुमार सिंह, रणधीर प्रसाद, चंदन कुमार शुक्ला, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मंडल और महिला नेत्री मीना कुंडू उपस्थित थे।