गिरिडीह। एनपीए में कमी लाना अतिआवश्यक है। मुख्य फोकस इसी पर है। बैंक ऑफ इंडिया के सीएमडी के बोकारो अंचल आने के अवसर पर ऋण वसूली के लिए अभियान चलाया गया है। उक्त बातें एआरडी बोकारो ने बैंक की जमुआ शाखा की बैठक में बीसी को प्रोत्साहित करते हुए कही।
जोनल ऋण रिकवरी अधिकारी पविकाय पावन ने कहा कि ऋण लेने के बाद जिनका खाता एनपीए हो गया है, फिलहाल वे ऋण माफी योजना से वंचित रहेंगे। ऋण चुकता कर ऋण से मुक्ति पा सकते है।
मार्केटिंग ऑफिसर राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा विभाग के निर्देश पर बैंक व्यवसाय, खेती, विवाह, शिक्षा, गृह निर्णाण सहित अन्य प्रकार की ऋण प्रदान करता है। समय पर इसे चुकता कर ग्राहक अनेक लाभ ले सकते हैं। ऋण वसूली में बीसी की अहम भूमिका है।
इस अवसर पर जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी, बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, मनोज महतो, संजय कुमार, कासिम अंसारी, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। उक्त अधिकारियों द्वारा बैंक ऑफ इंडिया मिर्जागंज, खरगडीहा, मकडीहा, चतरो, द्वारपहरी, पेशम शाखा में बैठक कर शाखा प्रबंधक, बीसी को ऋण रिकवरी में तेजी लाने का निर्देश दिया।