रांची/लोहरदगा। लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग में आईईडी ब्लास्ट में जवान के शहीद होने के बाद डीजीपी नीरज सिन्हा बुधवार को लोहरदगा पहुंचे । डीजीपी के साथ एडीजी ऑपरेशन नवीन कुमार सिंह और आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह भी मौजूद है।अधिकारियों की ओर से घटनास्थल के आसपास का मुआयना किया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से पुलिसिया कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के जंगल में आइईडी ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में सैट-3 के जवान दुलेश्वर घायल हो गए थे। उन्हें हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दुलेश्वर शहीद हो गये थे।