डीसी ने एक सप्‍ताह में बीडीओ से मांगी छात्रावास विद्यालयों की जांच रिपोर्ट

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक 9 फरवरी को हुई। इसमें परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी संबंधि‍त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी संचालित योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए धरातल पर अनुश्रवण/पर्यवेक्षण किया जाना चाहिए।

उपायुक्त ने जिला में सभी छात्रावास विद्यालयों की जांच का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट दें।

धुमकुड़िया निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित प्रस्तावों को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उसकी बीडीओ से जांच करायें। कार्य प्रारंभ नहीं होने की आशंका पर दूसरी जगह कार्य करायें।

सरना मसना योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अप्राप्त भूमि प्रतिवेदन को लेकर संबंधित सीओ से पत्राचार करने को कहा। बिरसा आवास की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कितने किस्तों की भुगतान की गयी है, इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

साइकिल वितरण योजना, चिकित्सा अनुदान योजना, अत्याचार निवारण योजना, कियोस्क निर्माण योजना, वैधिक सहायता, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना आदि की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिला स्तरीय समिति द्वारा इन योजनाओं को अनुमोदित करते हुए इसके माध्यम से दिए गए लाभ के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को दिलाने के लिए सभी आवश्यक कार्य ससमय किया जाना चाहिए।