रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई अरूणाचल प्रदेश में कोयला एवं गैर-कोयला खनिजों के लिए गवेषण एवं सम्बद्ध कार्य करेगी। इसे लेकर गुरुवार को सीएमपीडीआई और अरूणाचल प्रदेश के भूविज्ञान एवं खान विभाग के बीच एमओयू हुआ। तीन वर्षों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
अरूणाचल प्रदेश में प्रचुर मात्रा में खनिज जमा है। इस एमओयू से औद्योगिक कार्यों के विकास के लिए और अधिक उपयोग में लाए जाने वाले संसाधनों को स्थापित करने और राज्य में राजस्व बढ़ाने में सहूलियत होगी। कोयला मंत्रालय/अरूणाचल प्रदेश की एनएमईटी कोष से खनिज विकास का मूल्यांकन करने के लिए डीजीएम राज्य की नोड्ल एजेंसी है।
सीएमपीडीआई की ओर से विभागाध्यक्ष (बिजनेस डेवलपमेंट विभाग) मनोज खाड़िया और भूविज्ञान एवं खान विभाग (डीजीएम), अरूणाचल प्रदेश सरकार की ओर से सचिव अनिरूद्ध सरन सिंह ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर तस्सरतालर (निदेशक, भूविज्ञान एवं खनन, अरूणाचलप्रदेश), डीजीएम के कई उच्चाधिकारी और सीएमपीडीआई के राजीवा कुमार सिंह (मुख्यप्रबंधक, भूविज्ञान) उपस्थित थे।